क्या आप जानते हैं कि, प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम के तहत पोस्टर लगाने वाले एवं प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी पोस्टर से छिपाने पर पाँच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान हैं। विदित हो कि, बेनामी पोस्टर अक्सर गुमराह करने, बदनाम करने, ठगी करने या देश का माहौल खराब करने के लिए किया जाता है। आपके अकाउंट से गलत कटौती, फेल ट्रांजेक्शन पर रिटर्न या बैंकिंग संबंधित अन्य शिकायतों का निपटान अगर 30 दिनों में बैंक/ ई-वॉलेट सेवा प्रदाता द्वारा नहीं किया जाता या समाधान से आप संतुष्ट नहीं है तो RBI के लोकपाल को http://cms.rbi.org.in पर शिकायत करें। किसी भी लड़की या महिला को घूरने, अश्लील हरकतें करना व अभद्र इशारे या टिप्पणियां करना गैर-सामाजिक होने के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत एक दंडनीय अपराध भी हैं। इसके तहत आरोपी पर एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा या जुर्माना या दोनों लगाए जा सकते हैं। अगर रिटेल शॉप या ऑनलाइन के माध्यम से खरीदे गये सामान के क्वॉलिटी/ गारंटी/ MRP/ रिफंड या अन्य कोई समस्या हैं व विक्रेता समाधान नहीं कर रहा है तो राष्ट्रीय उपभोक्ता के हेल्पलाइन 𝟭𝟵𝟭𝟱 व 𝗦